टिहरी, नवम्बर 19 -- वित्त मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुक्रम में देश के समस्त राज्यों व जनपदों में आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के तहत बैंक खाताधारकों के दावा न किये जाने वाली वित्तीय सम्पति के सम्बन्ध में अभियान का आयोजन किया शुरू किया गया है। जिसे लेकर जानकारी देते हुए डीएलएम मनीष मिश्रा ने बताया कि इस अभियान का आयोजन जनपद टिहरी गढ़वाल में आगामी 21 नवम्बर से किया जा रहा है। जिसके तहत पूर्वाह्नन 11 बजे विकास भवन के समीप निर्वाचन कण्ट्रोल रूम में शिविर आयोजित किया जायेगा। सभी बैंकों के यहां स्टाल भी लगाए जायेंगे। शिविर का उद्देश्य 10 वर्ष या उससे अधिक समय से दावा न की गई वित्तीय सम्पत्तियों को उनके वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाना हैं। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, आरबीआई, एसएलबीसी सहित जनपद के समस्त बैकों के...