चित्रकूट, दिसम्बर 6 -- चित्रकूट। संवाददाता विकास भवन सभागार में दावा रहित संपत्तियों के निपटान को लेकर प्रभारी सीडीओ डीसी मनरेगा डीएन पांडेय की मौजूदगी में शिविर का आयोजन हुआ। वित्तीय क्षेत्र में दावा रहित संपत्तियों के निपटान के लिए यह अभियान चल रहा है। इसका उद्देश्य नागरिकों को उनकी दावा न की गई वित्तीय परिसंपत्तियों बैंक जमा, बीमा आय, म्युचुअल फंड, लाभांश और शेयरों का पता लगाने और उन पर दावा करने में सक्षम बनाना है। शिविर में विभिन्न बैंकों एवं एलआईसी के 22 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इन लोगों ने अपनी अनक्लेम्ड राशि प्राप्त कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...