मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बैरिया गोलंबर पर बसों को खड़ी कर रास्ता रोकने पर कार्रवाई का पुलिस का दावा दूसरे दिन शुक्रवार को ही नामाम नजर आया। बस वालों की मनमानी बदस्तूर जारी रही। सड़क पर ही बसें खड़ी कर सवारी उतारने-चढ़ाने का सिलसिला चलता रहा। इस कारण पूरा गोलंबर चौराहा शाम को जाम की जद में रहा। कहीं लोगों की इस परेशानी से उबारने के लिए पुलिस नजर भी नहीं आयी। दरअसल, शहर के अंदर से लेकर बाहर तक सड़क जाम की समस्या पुलिस के लिए नासूर बन चुकी है। बैरिया गोलंबर के अलावा भगवानपुर चौराहा, रेवा रोड में यादव नगर, जीरोमाइल और रामदयालुनगर गुमटी के पास बस वालों की मनमानी के सामने जिला पुलिस बेबस नजर आती है। चालकों की मनमानी के आगे ट्रैफिक पुलिस भी बेदम दिखती है। पुलिस के वरीय अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए बसों को...