बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- दावा-आपत्ति में लोग नहीं दिखा रहे रुचि, 2 दिन में नहीं आया एक भी आवेदन शिविर में बीएलओ मतदाता सूची लेकर हाजिर मतदाता पुनरीक्षण में 1.38 लाख वोटर हो चुके हैं लापता बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण का काम पूरा होने के बाद लोगों से दावा-आपत्ति लेने के लिए प्रखंड मुख्यालयों में शिविर लगा हुआ है। लेकिन, इसमें लोगों की रुचि नहीं दिख रही है। दो दिनों में एक भी आवेदन नहीं आए हैं। इस शिविर में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) मतदाता सूची लेकर हाजिर हैं। पुनरीक्षण के बाद जिला से जारी आंकड़ों के अनुसार एक लाख 38 हजार 505 मतदाता लापता हो चुके हैं। इस संबंध में विपक्षी पार्टियों से तैनात बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) भी अपनी सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं। इस कारण भी लोग शिविर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रौशन...