हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर। निज संवाददाता मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दावा आपत्ति की अवधि पूरी हो गई है। अब सभी आपत्तियों का निवारण और त्रूटि सुधार के बाद आगामी 30 सितंबर को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। पूरे एक माह की अवधि में 72 हजार 777 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 01 सितंबर तक प्राप्त सभी दावों एवं आपत्तियों का 25 सितंबर तक निष्पादन कर लिया जाएगा। इसके उपरांत 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत 01 अगस्त से 01 सितंबर तक दावा एवं आपत्ति प्राप्त किए गए। इस अवधि की समाप्ति पर मंगवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस...