सीवान, अगस्त 5 -- सीवान, हिप्र। भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के विशेष सूची प्रेक्षक नजमुल होदा ने समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के साथ राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए अब तक किए गए कार्यों की जानकारी विस्तार से सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय दलों के जिला अध्यक्ष व सचिव के साथ निर्वाचक सूची दी। उन्होंने राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों के साथ जिले में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में दावा-आपत्ति के संबंध में विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया।साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इसमें सहयोग करने की अपील की। ताकि कोई भी योग्य मतदाता नहीं छूट सके। बैठक से पूर्व जिलाधिकारी व एसपी मनोज तिवारी ने प्रेक्षक को बुके देकर स्वागत किया। बैठक म...