छपरा, अगस्त 2 -- निर्वाचकों को किसी भी परेशानी से बचाना जिला प्रशासन का ध्येय सभी 10 शहरी निकाय और 20 प्रखंड कार्यालयों में विशेष कैंप छपरा , नगर प्रतिनिधि। निर्वाचक सूची के प्रारूप के प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति के लिए शनिवार से एक माह के लिए विशेष शिविर लगाए गए हैं। बीएलओ को ढूंढने या अन्य जानकारी के लिए उसे इधर-उधर भटकाना नहीं पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने नगर निगम समेत सभी 10 शहरी निकाय और 20 प्रखंड कार्यालयों में विशेष कैंप लगाया है। कैंप में वन-स्टॉप सेंटर की तर्ज पर सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। यहां ड्राफ्ट सूची में नाम जांचने, ऑनलाइन दावा-आपत्ति करने का तरीका सीखने या ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त करने और जमा करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने छपरा नगर निगम में दावा आपत्ति के ल...