बेगुसराय, अगस्त 7 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा-आपत्ति के लिए वोटरों से दस्तावेज लिए जा रहे हैं। इस कार्य में प्रतिनियुक्ति बीएलओ द्वारा घर घर घुमकर मतदाताओं से सम्पर्क किया जा रहा है। खोदावंदपुर प्रखंड में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में कुल 82 बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्कूली शिक्षकों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को भी बीएलओ की जिम्मेदारी दी गईं है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि वोटरों के सत्यापन के लिए चुनाव आयोग ने कुल 11 दस्तावेज की सूची जारी की है। इनमें से वोटरों से दो दस्तावेज उपलब्ध करवाने को कहा जा रहा है। उन्ह...