गया, अगस्त 4 -- निर्वाचन कार्यालय परिसर में सोमवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष शिविर में शाम पांच बजे तक एक भी मतदाता दावा-आपत्ति के लिए नहीं पहुंचा। बीडीओ संभव कुमार सिंह ने बताया कि जिनका नाम सूची में नहीं है या किसी प्रकार की गलती है, वे एक सितंबर तक आवेदन दे सकते हैं। बावजूद इसके चार दिन में अब तक एक भी आवेदन नहीं आया है। मतदाता सूची का प्रारूप एक अगस्त को प्रकाशित किया गया था और तब से ही दावा-आपत्ति लेने की प्रक्रिया चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...