लखीसराय, अगस्त 2 -- लखीसराय,एक प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से विशेष गहन मतदाता पूर्ण निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावा आपत्ति केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, एसडीएम प्रभाकर कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में दावा-आपत्ति कार्यालय प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने उपस्थित लोगों को विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। ध्कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची पर नागरिक अपने दावे व आपत्तियाँ निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त सभी दावे-आपत्तियों का यथाशीघ्र निष्पादन किया जाएगा, ताकि समय पर सभी प्रक्रियाएं पूरी हो सकें। इस अभियान को सफल बनान...