भभुआ, अगस्त 31 -- पेज चार की लीड खबर दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि आज, 21482 लोगों ने दिया आवेदन नाम जोड़ने के 13651, नाम हटाने के 3681 और संशोधन व नाम स्तानांतरण के 4150 आवेदन मिले प्रतिनियुक्त कर्मी दावा आपत्ति के आवेदनों का तेजी से कर रहे हैं निष्पादन, आयुक्त ने दिया निर्देश भभुआ,हिन्दुस्तान संवाददाता। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, त्रुटि में सुधार एवं एक मतदान केंद्र से दुसरे पर स्थानांतरित करने के लिए दावा-आपत्ति का आवेदन प्राप्त करने की आज यानि सोमवार को अंतिम तिथि है। दावा- आपत्ति करने से चुकने वाले लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुट पाएगा और वे इस बार विधानसभा चुनाव में वोट देने से वंचित रह जाएंगे। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि शिविर में 29 अगस्त तक 13 हजार 651 लोगों ने...