पूर्णिया, अगस्त 5 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को महानंदा सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा वरीय पदाधिकारी के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के निमित्त मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति कार्य के निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कैंप मोड में प्राप्त दावा-आपत्ति का कार्य त्रुटी रहित पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को पूरा ध्यान देकर दावा-आपत्ति के का...