अररिया, सितम्बर 1 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ के द्वारा मतदाताओं का डोकोमेंट लेकर अपलोड किया जा रहा है। इसके साथ ही दावा आपत्ति भी ली जा रही है। मतदाता 1 सितंबर अर्थात सोमवार तक दावा आपत्ति कर सकते हैं। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विशष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। नये मतदाता का नाम भी जोड़ा जा रहा है। जिनका नाम सूची में नहीं है वे भी आवेदन कर सकते हैं। नाम में त्रुटि होने पर संशोधन और पता बदलने का भी मौका दिया है। दावा आपत्ति का एक सितंबर आखिरी दिन है। लोगों से मिलने वाले दावा आपत्ति के आवेदनों का सितंबर महीने में निपटारा किया जाएगा। इसके बाद 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। बीडीओ ने 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं से अपील की है कि व...