मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत दावा-आपत्ति अवधि में आये आवेदनों व दस्तावेजों की गहन जांच होगी। विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने रविवार को यह निर्देश दिया। उन्होंने मतदाता सूची सत्यापन और जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने वीसी के माध्यम से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संग बैठक की। डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन प्रत्येक स्तर पर करना है। सभी ईआरओ व एईआरओ को अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने, बीएलओ व पर्यवेक्षकों के कार्य की समीक्षा करने और प्रगति को अपेक्षित स्तर तक पहुंचाने की जवाबदेही है। उन्होंने दावा-आपत्ति अवधि में प्राप्त ...