बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- दावा-आपत्तियों का पादर्शिता के साथ करें निष्पादन, सही वोटरों के नाम जोड़ें चुनाव प्रेक्षक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अबतक के कार्यो का लिया जायजा अब 30 सितंबर को होगा वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन फोटो 01 शेखपुरा 02 - कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते प्रेक्षक गिरिनाथ खेरा। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वोटरलिस्ट के चल रहे सघन पुनरीक्षण अभियान में दावा और आपत्ति लेने का काम सोमवार को समाप्त हो गया। अब दावा व आपत्तियों का निपटारा कर वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा। सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक गिरिनाथ खेरा शेखपुरा पहुंचे। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर अबतक के कार्यों की समीक्षा की। प्रेक्षक ने कहा कि दाव-आपत्तियों का निष्पादन पारदर्शिता के साथ...