संभल, फरवरी 21 -- वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी रहे डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क और शहर विधायक इकबाल महमूद के बीच मतभेद इतने बढ़ गए थे कि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को लगा कि विधायक इकबाल महमूद बसपा को सपोर्ट कर रहे थे। इसके कारण भाजपा प्रत्याशी सतपाल सैनी की जीत हुई। गुलाम ने गुरुवार को खुलासा करके चौंका दिया कि चुनाव हारने के बाद डा. बर्क के कहने पर ही उसने सुहेल इकबाल पर फायरिंग की थी। एसपी एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गुलाम से पूछताछ के आधार पर बताया कि घटना चार मार्च 2014 को कोतवाली क्षेत्र की है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी लेकिन डा. बर्क के कहने पर गुलाम को पुलिसिया कार्रवाई से राहत मिल गई। जिस कारण वह उनकी बात मानने लगा। वह उन्हें अब्बा कहता था। संरक्षण मिलने की वजह से गुल...