गुड़गांव, जुलाई 14 -- गुरुग्राम। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में एक और नई बात सामने आई है। पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने दावा किया कि राधिका की हत्या से एक दिन पहले उसके पिता दीपक यादव के पास एक मैसेज आया था। उसे पढ़कर दीपक बेचैन हो गया था। हालांकि, पुलिस और परिजनों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पड़ोसी महिला का दावा है कि राधिका के पिता दीपक यादव के पास मैसेज गांव के ही एक व्यक्ति ने किया था। महिला का कहना है कि इस मैसेज में राधिका के बारे में कई ऐसी बातें लिखी गई थीं, जिन्हें पढ़कर दीपक परेशान हो गया था। वहीं वारदात के दिन का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें राधिका का भाई धीरज दिख रहा है। दीपक ने वारदात से पहले धीरज को गांव से दूध लेने भेजा था। धीरज फोन पर बात करता हुआ दूध लेने पहुंचा था। 35 लोगों से हो चुकी है पूछता...