नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- - लॉरेंस बिश्नोई गैंग से शो में न जाने की धमकी का दावा मुंबई। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 के फाइनल में रविवार को भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उनको कथित तौर पर बिग बॉस में शामिल न होने की धमकी मिली थी। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पवन सिंह को एक अनजान नंबर से फोन किया गया था, जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए बिग बॉस में शामिल न होने की चेतावनी थी। बताया जा रहा है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी दी थी कि अगर वह इस बात को नहीं मानेंगे, तो उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और वह आगे चलकर इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाएंगे। हालांकि, इन सब दावों के बावजूद पवन सिंह रविवार रात को शो ...