हरिद्वार, जुलाई 12 -- हरिद्वार में शनिवार को चारों तरफ कांवड़िए ही कांवडि़ए नजर आए। कांवड़िए भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। शनिवार को साढ़े छह लाख कांवड़ियों ने गंगा जल भरा। हरिद्वार शहर की आबादी से भी अधिक कांवड़िए एक दिन में हरिद्वार पहुंचे। कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैराला ने दावा किया है कि शनिवार को शाम छह बजे तक साढ़े छह लाख कांवड़िए जलभर अपने गंतव्यों को रवाना हुए। मालूम हो कि हरिद्वार शहर की आबादी 4.10 लाख है। प्रशासन की ओर से तीन दिनों में 10 लाख कांवड़ियों के हरिद्वार आने का दावा किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...