हजारीबाग, मई 13 -- हजारीबाग। जिले के इचाक प्रखंड के उसिया गांव की रहनेवाली 55 वर्षीय महिला नेनीया देवी को लकवा मार दिया था। उसे वैकल्पिक चिकित्सा से दो दिन में ठीक करने का दावा मनोज कुमार कुशवाहा ने किया है। नेनीया देवी के पुत्र शंकर राम ने बताया कि उनकी मां को पहले भी लकवा का अटैक आया था। जिसके कुछ दिनों के बाद वे ठीक हो गयी थी लगभग तीन महीने पहले उन्हे दुबारा अटैक आया। इस बार का अटैक गंभीर था दाहिना हाथ और पैर के मूवमेंट मे दिक्कत आ रही थी साथ ही झनझनाहट भी था। उन्हें तीन महीने तक लगातार एक लकवा का इलाज करने वाले क्लिनिक से इलाज करवाये लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद योग सह वैकल्पिक चिकित्सालय में लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...