मुंगेर, जून 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम द्वारा मानसून पूर्व शहर के सभी 5 बड़े नालों की सफाई का दावा किया जा रहा है। नगर निगम का दावा है कि मानसून को देखते हुए 01 अप्रैल से अब तक शहर में 14 किलोमीटर फैले सभी 5 बड़े नालों की सफाई 02 बार कराई जा चुकी है। जिसका परिणाम है कि पिछले पांच दिन हुई मानसून की बारिश में पूरबसराय रेलवे पुल के नीचे जलजमाव को छोड़ कर कहीं भी जलजमाव की शिकायत नहीं हुई। नगर निगम के दावा के बीच मंगलवार को हिन्दुस्तान टीम ने शहर के सभी 5 बड़े नालों की सफाई का जायजा लिया। तो हकीकत बयां करती तस्वीरें सामने आई। जहां कई जगह बड़ा नाला कचरा के कारण जाम मिला। जबकि कई स्थानों पर नाला से निकाला गया कचरा नाला किनारे जमा पड़ा मिला। शहर के बड़ा नाला सितारिया पेट्रोल पम्प होते ब्रहमस्थान से चंडिका स्थान तक, डीजे कालेज से अंबे चौक दि...