नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- - पहली बार जीवाश्म ईधन से बिजली उत्पादन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। दुनिया में अब बिजली की मांग जितनी बढ़ रही है, उसे सौर व पवन ऊर्जा पूरी कर रही हैं। जलवायु थिंक टैंक अंबर की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार जीवाश्म ईधन से बिजली उत्पादन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से सितंबर, 2025 के बीच सौर ऊर्जा उत्पादन में 31 फीसदी की वृद्धि हुई, जिससे कुल 498 टेरावॉट घंटे बिजली बनी। वहीं पवन ऊर्जा में 7.6% की वृद्धि हुई, जिसने 137 टेरावाट जोड़े। इन दोनों ने मिलकर 635 टेरावाट की अतिरिक्त बिजली दी, जबकि वैश्विक बिजली मांग केवल 603 टेरावाट बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार, अब सौर और पवन ऊर्जा मिलकर दुनिया की कुल बिजली का 17.6% हिस्सा दे रही हैं, जो पिछले...