नैनीताल, अक्टूबर 13 -- नैनीताल, संवाददाता। बालियानाला पुनर्निर्माण परियोजना अब तय समय से पहले पूरी होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन अब विभाग को उम्मीद है कि कार्य जून 2026 तक ही समाप्त हो जाएगा। परियोजना का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। अब तक करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। परियोजना प्रबंधक दीपक शर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान ड्रेनेज सिस्टम या तकनीकी पक्ष में कोई बड़ी दिक्कत नहीं आई। सबसे अधिक परेशानी निर्माण सामग्री को निचले स्तर तक पहुंचाने में हुई, खासतौर पर बरसात के समय। विभाग ने स्पष्ट किया है कि दीवाली पर भी कार्य जारी रहेगा। विभाग का प्रयास है कि मार्च 2027 तक इस मार्ग से दोपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू हो सके। अधिकारियों का कहना है कि...