हरिद्वार, जुलाई 27 -- हादसे के बाद मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज मृतकों की आत्मशांति के लिए मौन धारण किया। उन्होंने हादसे पर गहरा दुख जताया और कहा कि ईश्वर मृतकों के परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने दावा किया कि करंट की वजह से भगदड़ नहीं मची थी बल्कि एक श्रद्धालु के पैर फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि मनसा देवी सीढ़ी मार्ग पर सुबह के वक्त भारी भीड़ जमा थी। इस दौरान एक श्रद्धालु का सीढ़ी से पैर फिसल गया। पैर फिसलने से अन्य श्रद्धालुओं में भी अफरा तफरी मच गई और फिर भगदड़ मच गई। कहा कि कुछ लोगों द्वारा करंट फैलने की अफवाह फैलाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...