शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- जनपद शाहजहांपुर में ठंड से निपटने के लिए प्रशासन ने 247 स्थानों पर अलाव जलाने के लिए जगहें चिन्हित की हैं। बुधवार की शाम छह बजे तक 158 जगहों पर अलाव जलाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह अभियान खासकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंदों के लिए राहत प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। एडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि तहसील स्तर पर सदर और तिलहर में 10-10 स्थान, पुवायां में आठ, जलालाबाद में सात और कलान में चार स्थानों पर अलाव लगाए गए हैं। नगर निगम क्षेत्र में 27, नगर पालिका परिषद तिलहर में 35, पुवायां में 30 और जलालाबाद में 10 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। इसके अलावा नगर पंचायत क्षेत्रों में कांट में 10, कटरा में छह, खुदागंज और खुटार में पांच-पांच, अल्हागंज में 10, निगोही में पां...