मेरठ, मई 5 -- मेरठ। केएमसी हॉस्पिटल प्रबंधन ने दावा किया है कि बुलंदशहर के एक मरीज के किडनी प्रकरण में हॉस्पिटल को हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है। हाईकोर्ट ने एफआईआर रद करते हुए उनकी याचिका स्वीकार कर ली गई है। रविवार को होटल क्रिस्टल पैलेस में केएमसी चिकित्सा संस्थान निदेशक डा. सुनील गुप्ता, निदेशिका डा.प्रतिभा अग्रवाल, केएमसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की निदेशिका संध्या सिसोदिया ने दावा किया प्रकरण में केएमसी हॉस्पिटल को हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है। डा. सुनील गुप्ता ने बताया कि प्रकरण में धन उगाही के लिए बिना किसी आधार एवं तथ्यों के बुलंदशहर की एक मरीज ने बेबुनियाद आरोप लगा एफआईआर दर्ज कराई थी। सीपीए के नियमों के अनुसार किसी भी अस्पताल को रोगी के अस्पताल में भर्ती के इलाज से संबंधित दस्तावेज को दो साल तक ही रखने की अनिर्वायता है। मरीज की ओर...