सासाराम, जून 10 -- बिक्रमगंज/सूर्यपुरा, हिन्दुस्तान टीम। दावथ थाना क्षेत्र के मालियाबाग दिनारा फोरलेन पर चतरा गांव के समीप स्थित फ़ौजी लाइन होटल पर मंगलवार की दोपहर होटल संचालक व चतरा गांव के युवकों के बीच सिगरेट, गुटखा के पैसो को लेकर हुई कहासुनी व मारपीट में दोनो पक्षो के कुल पांच लोग जख्मी हो गये। इस दौरान फायरिंग होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मौके से एक बंदूक, देशी कट्टा व गोली भी बरामद किया है। पुलिस ने सभी जख्मियों को दावथ पीएचसी में भर्ती कराया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। जिसके चलते कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया। सड़क जाम करीब 30 मिनट रहा। एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि चतरा गांव के समीप फोरलेन सड़क के किनारे सूर्यपुरा थाना के अगरेड कला निवासी ललन सिंह फ़ौजी लाइन होटल का संचालन क...