जहानाबाद, मई 30 -- पाइप क्षतिग्रस्त रहने से परांकुशनगर व कन्हैयागंज के सभी घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी नल जल का पानी सड़क पर फैलने से लोगों को हो रही परेशानी हिन्दुस्तान खबर का असर हुलासगंज, निज संवाददाता हुलासगंज संस्कृत महाविद्यालय परिसर में वार्ड संख्या तीन में लगे नल जल की जल मीनार से पानी की आपूर्ति शुरू हो गयी है। करीब तीन वर्षों से जल मीनार से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। जिसके कारण दावथू पंचायत के वार्ड संख्या 3 के परांकुशनगर समेत इंटर कॉलेज के पास स्थित कन्हैयागंज के लगभग डेढ़ सौ से अधिक घरों के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था। इस खबर को आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में बोले जहानाबाद पेज पर दावथू पंचायत के वार्ड संख्या 3 में नल जलयोजना बंद रहने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी। खबर छपने के बाद प्रशासन सक्रिया हुआ और संबंधित ...