सासाराम, अगस्त 16 -- दावथ/दिनारा/सूर्यपुरा, हिटी। दावथ, दिनारा व सूर्यपुरा प्रखंडों में आन-बान व शान से तिरंगा फहराया गया। दावथ प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख सविता देवी ने झंडोत्तोलन की। मौके पर बीडीओ कुमार अश्विनी, बीपीआरओ काशीनाथ सिंह, सीमा कुमारी मौजूद थीं। वहीं थाना परिसर में थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, बीआरसी पर बीईओ आनंद किशोर सिंह, सीएचसी पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. राणा प्रताप, प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय में प्राचार्य कैशलेश कुमार, कोआथ पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, जेपीके इंटर कॉलेज प्रांगण में विद्यालय के सचिव डॉ. प्रकाश चतुर्वेदी, गंगती विद्यालय में प्रधान शिक्षक विपिन कुमार, जेडीएम पब्लिक स्कूल बभनौल में प्राचार्य दिनेश पांडेय, जगनारायण प्लस टू विद्यालय में प्राचार्य राजेश रंजन चौधरी ने झंडोत्तोलन किया।

हि...