मैनपुरी, नवम्बर 26 -- दावत खाकर बाइक से लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। चालक फरार हो गया। बुधवार को थाना औंछा के ग्राम नगला साबज निवासी 26 वर्षीय विमलेश कुमार पुत्र फूल सिंह यादव ग्राम धीमरी में दावत खाकर लौट रहे थे। जैसे ही वह नगला केहरी स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, तभी तेज रफ्तार में आए अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक में टक्कर मार दी। जिससे विमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो मासूम बच्चों को रोता बिलुखता छोड़ गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...