बदायूं, नवम्बर 19 -- बिल्सी। कछला-शाहबाद हाईवे पर सोमवार की रात हादसा हो गया। जिसमें उघैती निवासी एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव निवासी अर्जुन कुमार पुत्र मुरारी लाल बीती सोमवार की रात गुधनी-ख़ौसारा में अपनी ससुराल में आयोजित दावत में शामिल होकर अपनी बाइक से घर लौट रहा था। जब वह हाईवे पर स्थित अजान बाबा के मंदिर के निकट पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अर्जुन बाइक से उछल कर सड़क किनारे खंदी में पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही बाइक सड़क पड़ी रही। रात में करीब नौ बजे रोड गश्त कर रही पुलिस की नजर बाइक पर पड़ी तो उन्होंने बाइक सवार को इध-उधर तलाश किया। काफी देर बात खंदी में अर्जुन घायल अवस्था में मिला। जिसके बाद पुलिस ने घायल अर्जुन को सीएचसी पर भर्त...