लखनऊ, नवम्बर 25 -- माल, संवाददाता। थाना क्षेत्र से दावत खाकर बाइक से लौट रहे हरदोई के युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हरदोई के अतरौली क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी गंगा प्रसाद ने बताया कि बेटा सुमित राजा मंगलवार की सुबह पांच बजे माल थाना क्षेत्र में दावत खाकर लौट रहा था। जब वह माल क्षेत्र के ही दहिया ताली गांव के करीब पहुंचा, तभी उसकी बाइक में एक अज्ञात वाहन टक्कर मार कर निकल गया। हादसे में सुमित की मौत हो गई। गंगा प्रसाद के मुताबिक सुमित अविवाहित था। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि मृतक के पिता ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...