मैनपुरी, मई 15 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विनोदपुर से दावत खाकर घर लौट रहे बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक सहित सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना को लेकर कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम रठेह डबरा निवासी 29 वर्षीय श्याम सिंह उर्फ सोनू बुधवार को विनोदपुर में रिश्तेदारी में दावत खाने आया था। रात 9 बजे के करीब वह बाइक से घर वापस जा रहा था। विनोदपुर पुलिया के निकट उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी और उसकी मौत हो गई। श्याम बाबू की दो साल पहले ही शादी हुई थी। वह 7 माह के एक बच्चे का पिता भी था। दिल्ली में रहकर वह ऑटो चला...