अमरोहा, नवम्बर 14 -- हसनपुर, संवाददाता। बुधवार देर शाम दावत से लौटते समय बाइक खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव सुमाठेर निवासी हीरा सैनी पुत्र दौलतराम सैनी बुधवार देर शाम क्षेत्र के गांव दमगढ़ी से दावत खाकर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सुमाठेर-उझारी के बीच पहुंचा कि बाइक विद्युत पोल से टकरा गई। हीरा सैनी की मौके पर मौत हो गई। गांव में खबर लगते ही तमाम लोगों मौके पर पहुंच गए। परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में शव को गांव लाया गया। गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने मृतक आश्रित परिवार को ढांढस बंधाया। बताया जा रहा है कि हीरा सैनी के प...