बलिया, अगस्त 25 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के बहदुरा गांव में रविवार की रात आयोजित भोज में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया। फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गांव निवासी विरेंद्र गांव के ही सुनील के डेरा पर आयोजित दावत में भोजन करने गया था। बताया जाता है कि इस दौरान गांव के ही एक युवक से कहासुनी हो गयी। इस दौरान युवक ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर और गर्दन पर गंभीर चोट लगने से जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने सीएचसी सिकन्दरपुर पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लोगों का कहना है कि दोनों के बीच सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने को लेकर कुछ दिनों से विवाद ...