बरेली, सितम्बर 28 -- नवाबगंज। एक ग्रामीण के घर चल रहे दावत समारोह में रसगुल्ले को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। उनमें जमकर लात घूंसे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को पकड़ लिया। रात भर थाने की हवा खाने के बाद रविवार को दोनों के बीच समझौता हो गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के बिथरी गांव में रहने वाले एक ईंट भट्टा ठेकेदार के बेटे की शादी है। शनिवार की रात उसके घर भात का कार्यक्रम था। जिसमें उसने पूरे गांव को दावत दी थी। मेहमानों के लिए पकवान बनवाने के साथ ही रसगुल्ले भी बनवाए गए थे। शाम को गांव के लोग भोजन कर रहे थे। इसी बीच गांव का एक युवक खाना खाने के बाद रसगुल्ले के स्टाल पर पहुंचा और रसगुल्ले सर्व कर रहे युवक से रसगुल्ला लेकर खा लिया। कुछ देर बाद वह फिर रसगुल्ले के स्टाल पर पहुंचा और युवक से रसगुल्ला देने को कहा। लेकिन...