नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- यूपी में रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के चिखड़ी मजरे पश्चिमगांव में दावत के दौरान रसगुल्ले की स्टाल पर खड़े एक युवक को दोबारा रसगुल्ला देने से इनकार करना महंगा पड़ गया। सामने खड़े नशे में धुत दबंगों ने दो लोगों के ऊपर जमकर लाठी-डंडे बरसा दिए। मारपीट की इस वारदात में दोनों को गंभीर चोटें आ गईं। दावत में आए लोगों में अफरातफरी मच गई। कुर्सियां फेंकने के दौरान लगभग एक दर्जन कुर्सी भी टूट गई। इलाज के घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पीड़ितों ने मामले की सूचना थाने पर दी है। क्षेत्र के पश्चिम चिखड़ी मजरे पश्चिम गांव में दावत चल रही थी। इसी दौरान दावत खाने आधा दर्जन दबंग किस्म के युवक भी वहां पर पहुंच गए। आरोप है कि सभी शराब के नशे में थे। खाने के बाद उक्त दबंग रसगुल्ला के स्टॉल पर पहुंचे और एक के बा...