बरेली, दिसम्बर 16 -- आंवला। बदायूं मार्ग पर सोमवार को ट्रैक्टर ने दावत में जा रहे टेंपो सवार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। नगर के मोहल्ला फूटा दरवाजा की अनवरी और शमा अपने दो बच्चों आरिफ और अल्तमस के साथ टेंपो में बैठकर बदायूं रिश्तेदारी में दावत में शामिल होने जा रहीं थीं। बदायूं मार्ग पर सिकरोडा मोड़ के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दी। जिसमें टेंपो में सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया, यहां से हालत गंभीर होने पर अनवरी और शमा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...