देवरिया, मार्च 5 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया शहर के महुआबारी निवासी एक व्यक्ति की मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर जमे हुए हैं। एसपी विक्रांत वीर ने घटनास्थल का जायजा लिया। देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के महुआबारी के रहने वाले उदयभान यादव(52) मंगलवार की रात किसी के साथ दावत में गए थे। जाते समय अपनी बेटी दीपाली से फाटक खुले रखने की बात कहे थे। रात को 12 बजे जब बेटी पिता के कमरे में गई तो वे लहूलुहान होकर पड़े थे। उदयभान के सिर पर गंभीर चोट थे। बेटी ने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस...