बस्ती, जनवरी 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। रुधौली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के मुडियार निवासी सुजीत सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गत 22 नवंबर की रात करीब आठ बजे गांव के पवन सिंह उर्फ पवनू के घर पर खाने-पीने का कार्यक्रम था, जिसमें उन्होंने भाग लिया। आरोप है कि विपक्षी उन्हें अपशब्द कहने लगे, मना करने पर मारापीटा। वे अपने घर में घुस गए तो अंदर घुसकर मारापीटा और कुर्सी तोड़ दी। बीच-बचाव में आए परिजनों को भी अपशब्द कहा। उनकी दीदी का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। कोर्ट के आदेश पर रुधौली पुलिस ने शशांक सिंह, आरएम सिंह, वेदप्रकाश सिंह और अंजुल सिंह निवासी मुड़ियार थाना रुधौली के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...