सीवान, जून 9 -- गोपालपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मड़कन धोबही टोला निवासी एक युवक ने आवेदन देकर धोबही टोला के 17 नामजदों समेत 50 अज्ञात पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। उक्त व्यक्ति ने बताया कि वो अपने भाई एवं चचेरे भाई के साथ मड़कन के धोबही टोला में 29 मई को दावत में गया हुआ था। इस दौरान धोबी मोहल्ला के सभी नामजद व अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दावत में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अलग बैठने को बोला गया। जिसका विरोध करने पर सभी के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। इतने में किसी ने 112 पुलिस टीम को इत्तिला दे दी, इनके आने के बाद सभी आरोपी भाग खड़े हुए और ये सभी जन बचाकर निकले। सभी घायलों को इलाज के लिए हुसैनगंज सीएचसी लाया गया जहां से बेहंतर उपचार हेतु सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया। हुसैनगंज पुलिस...