बदायूं, जनवरी 24 -- उझानी, संवाददाता। क्षेत्र के गांव बरायमय खेड़ा में दावत में गई बच्ची लापता होने का शोर मच गया। आसपास कहीं नहीं मिलने पर परिजनों ने मौके पर पुलिस भी बुला ली। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की। करीब एक घंटे बाद जब बच्ची दावत खाकर घर पहुंची तो पुलिस ने राहत की सांस ली। मामला इलाके के गांव बरायमय खेड़ा का है। शुक्रवार को बसंत पंचमी के दिन गांव में ही एक घर में सुहागिन महिलाओं और कन्याओं को भोज कराया जा रहा था। जहां गांव के ही धर्मेंद्र प्रजापति की नौ वर्षीय बच्ची खुशी भी घर वालों को बिना बताए दावत में पहुंच गई। जब कुछ देर तक बच्ची का कुछ अता-पता नहीं मिला तभी पिता ने बच्चों के लापता होने की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को गांव के कुछ लोगों ने मनगढ़ंत बताया की बच्ची एक बुजुर्ग महिला के साथ थी जो उसे लेकर कार ...