मुरादाबाद, जनवरी 13 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव दूल्हापुर अमानताबाद में विवाह समारोह में कुर्सी पर बैठने को लेकर जमकर लात घूसे चलने लगे, जिससे कार्यक्रम स्थल में भगदड़ मच गई। मारपीट में मां और दो बेटे सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव दूल्हापुर अमानताबाद में विवाह समारोह में दावत के दौरान मुसर्रत जहां ,बेटे सरताज का वहां कुछ लोगों ने कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने लात घूसो से हमला बोल दिया। भाई व मां के साथ मारपीट होती देख सरताज का भाई वसीम बचाने आया तो उसे भी पीट कर घायल कर दिया गया। मारपीट में एक हमलावर भी घायल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज न कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज परमार ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है, तहरीर मिलने...