नहटौर (बिजनौर), अप्रैल 13 -- यूपी के बिजनौर में दावत न देने पर पड़ोसी इस कदर बौखला गए कि कार्यक्रम में लगाए गए टेंट में जमकर उत्पात मचाया। पड़ोसियों ने टेंट में घुसकर यहां मौजूद लोगों से मारपीट की। यही नहीं तोड़फोड़ भी कर डाली। इसके बाद टेंट में आग लगा दी। पीड़ित ने पड़ोसियों पर मारपीट, तोड़फोड़ और टेंट में आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान दो लोग घायल भी हुए हैं। मामले की पुलिस को तहरीर दे दी गई है। घटना नहटौर के मोहल्ला सराय की है। जानकारी के अनुसार रजब अली निवासी अजमत हुसैन पुत्र हुसैन अहमद ने अपने घर पर छोटा सा कार्यक्रम रखा था। इसके लिए टेंट लगाया गया और कुर्सियों की भी व्यवस्था की गई थी। लेकिन रजब अली के पड़ोसियों को ये बात नागवार गुजरी। उन्हें दावत के लिए बुलाया नहीं गया था। इसको लेकर वह बेहद खफा थे। आरो...