बुलंदशहर, फरवरी 4 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह से खाना खाने के बाद 181 बाराती फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गए। अचानक इतने लोगों की हालत बिगड़ने पर गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर गांव में करीब 160 लोगों को उपचार दिया। 21 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, मिलावटी पनीर से लोगों की हालत बिगड़ने की आशंका जताई गई है। जहांगीराबाद के मोहल्ला रामगढ़ी निवासी बबलू पुत्र सतवीर की बारात सोमवार की शाम अहार थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर चासी में होती सिंह के घर गई थी। बारात में गांव और रिश्तेदारों समेत करीब 200 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। बाराती खाना खाकर वापस जहांगीराबाद लौट गए। घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही बारातियों को उल्टी-दस्त और घबराहट की शिकायत होने लगी। एक-एक कर सभी बारात...