शाहजहांपुर, फरवरी 7 -- एफएम हाईवे पर गुरुवार रात बाइक से दावत खाने जा रहे युवकों को इको कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। हाईवे पर गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कलान के सनाय गांव निवासी कैलाश ने बताया कि बेटा बालचंद और गांव के राम गोपाल, भूरे, रामसेवक के साथ गुरुवार शाम अपनी-अपनी बाइक से दारानगर में शादी में दावत खाने जा रहे थे, तभी बदायूं से आ रही एक तेज रफ्तार इको कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में सभी घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को डायल 112 की मदद से नजदीकी पीएचसी कलान में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने घायलों का उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इको कार चालक मौके से फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...