एटा, अप्रैल 16 -- गांव पुरा में दावत खाने जा रहे भाई-बहन ने जनरेटर का तार पकड़ लिया। तार कटा होने के कारण दोनों को करंट लग गया। दोनों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। उपचार कराने के बाद परिवारीजन दोनों को साथ ले गए। थाना मलावन के गांव पुरा निवासी चार साल कृतिका पुत्री रामभरोसे, तीन साल के भाई कार्तिक के साथ मंगलवार को गांव में हो रही दावत खाने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान जनरेटर भी चल रहा था। इसका एक तार घर की तरफ जा रहा था। तार में पहले से कट लगा हुआ था। दावत खाने जाते समय दोनों ने तार पकड़ लिया। करंट लगने पर दोनों की चीख निकल गई। एकत्रित लोगों ने बिजली बंद कराई और दोनों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया है। घरवालों के अनुसार दोनों की हालत सही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...