रामपुर, दिसम्बर 20 -- दावत खाते वक्त अधेड़ को हार्ट अटैक आ गया। गंभीर अवस्था में उसका उपचार मुरादाबाद के अस्पताल में चल रहा था। जहां चार दिन बाद उसने दम तोड़ दिया। नगर के मोहल्ला जिलेदारान निवासी मोहम्मद अहमद (50) बुधवार को एक कार्यक्रम में शरीक होने गए थे। वहां दावत खाते वक्त उनकी हालत बिगड़ गई। वह जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में लोग निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। जहां पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक पड़ा है। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन मुरादाबाद ले गए। जहां एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार आठ दिन बाद ही उनके बेटे शादाब की बारात जानी थी। मौत के बाद वैवाहिक कार्यक्रम भी टल गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...