पीलीभीत, नवम्बर 24 -- अमरिया। दावत खा कर घर लौट रहे यूवक को क्रेन ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना अमरिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। पुलिस ने दुर्घटन करने वाली क्रेन को कब्जे में ले लिया है। क्रेन ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। अमरिया थाना क्षेत्र के गांव कैंचू टांडा लक्ष्मी पुर निवासी 28 वर्षीय जगन्नाथ उर्फ बिट्टू अमरिया में एक घर से रंगाई पुताई का काम कर रहा था। काम निबटाने के बाद शनिवार शाम को वह घर पहुंचा। घर से कपड़े बदल कर फरदिया चौराहे पर बने रायल हैरीटेज होटल में एक शादी समारोह में शामिल होने गया। वहां दावत खाकर वह रात नौ बजे पैदल घर वापस आ रहा था। तभी रास्ते में चौराहे के समीप ही उसको क्रेन ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्रेन ड्राइव...