बदायूं, नवम्बर 26 -- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ओवरब्रिज स्थित संतोख सिंह तिराहे पर देर रात हुआ। नगर पंचायत गुलड़िया के वार्ड छह निवासी नितिन प्रताप सिंह 22 वर्ष पुत्र ऋषि पाल, वार्ड छह के ही निवासी नीलेश पुत्र जगदीश और वार्ड नौ निवासी उवैश पुत्र खान बहादुर, खुनक गांव से आई एक बारात में शामिल होने गए थे। बारात में दावत खाने के बाद तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे संतोख सिंह तिराहे के पास पहुंचे, सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में...